योग को जीवनशैली का अंग बनाना समय की जरूरत : बीएन शुक्ला
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सीआइपीएल फाउंडेशन के सहयोग से माता बाला सुंदरी मंदिर थानों के सभागार में ग्राम पंचायत कोटी मयचक की प्रधान रेखा बहुगुणा ने “योग कार्यक्रम” आयोजित किया। इस अवसर पर बीएल शुक्ला ने प्रशिक्षणार्थियों को योग का महत्व बताया। पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कुड़ियाल बलवीर सिंह मनवाल ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि आज योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का वक्त आ गया है।
कार्यक्रम की आयोजक ग्राम पंचायत कोटी मयचक की प्रधान रेखा बहुगुणा ने घर-घर योग का संदेश पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सीआइपीएल फाउंडेशन के संचालक विनोद यादव, बीएन शुक्ला का आभार जताया। साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा की।
योग शिक्षिका संतोष बिष्ट ने इस अवसर पर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न योग व आसन से परिचित कराया। ग्राम पंचायत कुड़ियाल के प्रधान महेश कुकरेती, बड़ासी के पूर्व प्रधान विजय पंवार, देवपाल सिंह रावत, पदम सिंह पंवार, जयपाल सिंह नेगी, प्रवीर डबराल, अवनीश राय, अनिल रावत, बृजलाल बहुगुणा, बलबीर सिंह मनवाल, मातृभूमि सेवा संगठन के अध्यक्ष अमित कुकरेती, महेश कोठारी, सुमन देव तिवाड़ी, जगबीर सिंह नेगी, गिरीश तिवाड़ी, विकास रावत, अशोक तिवाड़ी, पवन मनवाल, अंशुल कठैत, कुमारी प्रिया बहुगुणा, पायल कुकरेती, रक्षिता, साधना,वंदना, आकांक्षा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश ग्रामीण ने किया।
योग मैट व टी शर्ट की भेंट
कार्यक्रम में 8 वर्ष से लेकर 80 वर्ष आयु के योग प्रेमियों ने प्रतिभाग किया। बालिकाओं ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आयोजक रेखा बहुगुणा ने उपहार स्वरूप प्रतिभागियों को योग मैट व टी-शर्ट भेंट की।