Fri. Nov 22nd, 2024

देहरादून में अब पर्यटकों के लिए उत्तराखंड सिटी फॉरेस्ट, राज्यपाल ने की तारीफ

-राज्यपाल (governor) बेबी रानी मौर्य (Beby Rani Marya) ने की उत्तराखंड सिटी फॉरेस्ट की तारीफ, पर्यटकों से भी की यहां आने की अपील

-राज्यपाल ने मुख्य वन संरक्षक जयराज (jayraj) को दिए निर्देश, राज्य के शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को सिटी फॉरेस्ट का भ्रमण करने के लिये किया जाय आमंत्रित

देहरादून। पर्यटकों के लिए देहरादून (Dehradun) में भी अब आनंद वन (Anand van) यानी उत्तराखंड सिटी फॉरेस्ट (uttrakhand city forest) के रूप में घूमने के लिए नया व अच्छा विकल्प होगा। राज्यपाल (governor) बेबी रानी मौर्य (Beby Rani Marya) ने उत्तराखंड सिटी फॉरेस्ट की तारीफ की है। उन्होंने ने पर्यटकों से भी यहां आने की अपील की।
राज्यपाल (governor) बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को झाझरा स्थित उत्तराखण्ड सिटी फॉरेस्ट (आनन्द वन) का भ्रमण किया। राज्यपाल ने मुख्य वन संरक्षक जयराज (jayraj) को निर्देश दिए कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को सिटी फॉरेस्ट का भ्रमण करने के लिये आमंत्रित किया जाय। यहां उनके लिये रात्रि प्रवास की व्यवस्था की जाय। इससे विद्यार्थियों की वनों, वन्य प्राणियों व प्रकृति के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ेगी।

दून में मनोरंजन के लिए अच्छी जगह

राज्यपाल (governor) ने कहा कि लॉकडाउन (lockdaun) के बाद लो मानसिक शान्ति व आध्यात्मिक सुकून के लिए उत्तराखण्ड सिटी फॉरेस्ट (आनन्द वन) के भ्रमण पर आ सकते हैं। देहरादून शहर के बीच यह सुंदर व सुरम्य वन पर्यटन स्थल है। मनोरजंन के लिए यह उपयुक्त स्थान है। वन विभाग को पर्यटकों (tourists) को यहां लाने के लिए व्यवस्था बनानी चाहिए।

पौधरोपण (plantation) कर की पूजा-अर्चना

राज्यपाल (governor) ने सिटी फॉरेस्ट में पौधरोपण किया। उन्होंने परिसर स्थित शिवालय (Shiva temple) में पूजा-अर्चना (worship) कर उत्तराखंड की खुशहाली की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *