Sun. May 25th, 2025

ड्रग्स गैंग में दीपिका पादुकोण भी, पूछती थी ‘माल है क्या’?? अब एनसीबी पूछेगी

शब्द रथ न्यूज। बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम भी ड्रग्स गैंग में उजागर हुआ है। एनसीबी को एक व्हाट्सएप चैट मिली है जिसमें दीपिका ड्रग्स मंगा रही हैं। चैट सामने आने के बाद बॉलीवुड में हड़कंप मचा हुआ है। अब एनसीबी दीपिका से पूछताछ कर सकती है, दीपिका से पूछताछ हुई तो बॉलीवुड के और कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। अब तय है कि बॉलीवुड के नशेड़ियों की लिस्ट लंबी होने वाली है।
दीपिका पादुकोण से पहले श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान के नाम भी जांच में सामने आ चुके हैं। उजागर हुआ है कि ड्रग चैट में D यानी दीपिका पादुकोण जिस K से ‘माल’ यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं, वो K असल में करिश्मा है जो क्वॉन टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी की कर्मचारी है।

दीपिका के सवाल पर करिश्मा कहती हैं कि मेरे पास है लेकिन, घर पर है। मैं बांद्रा में हूं। करिश्मा आगे कहती हैं कि तुम कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं। इस पर दीपिका का जवाब आता है कि हां, प्लीज। करिश्मा कहती है- अमित के पास है, वह इसे ले जा रहा है। इस पर दीपिका कहती हैं- हैश न वीड नहीं। चैट सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एनसीबी अब अगले हफ्ते दीपिका को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है।

श्रद्धा और जया की चैट भी आई थी सामने

श्रद्धा कपूर और जया साहा की एक वॉट्सएप चैट भी सामने आई थी।
श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर रही जया साहा की एक वॉट्सएप चैट को एक्सेस किया था। इस चैट में जया साहा से श्रद्धा कपूर सीबीडी ऑयल मांग रही है। गौरतलब है कि जया साहा से फिलहाल एनसीबी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ में जया के मोबाइल डाटा को रिट्रीव किया गया है।

श्रद्धा ने कहा, हाय…थैंक्यू

चैट में जया कहती हैं, जब तुम नीचे आ जाओ तो कॉल करो मैं नीचे आऊंगी और तुम्हे दे दूंगीं। इसके बाद जया कहती है, हेलो, मैं आज सीबीडी ऑयल भेज रही हूं। इस पर श्रद्धा कपूर कहती हैं, हाय थैंक यू। जया स्माइल में जवाब देती हैं। इसके बाद श्रद्धा कहती हैं सुनो, मैं फिर भी एसएलबी से मिलना चाहती हूं। बताया जा रहा है कि एसएलबी बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं।

14 जून 2020 को सुशांत सिंह का निधन

गौरतलब है कि सुशांत का 14 जून को निधन हो गया था। सीबीआई, ईडी और एनसीबी उसी केस में जांच-पड़ताल कर रही है। ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एजेंसी एनसीबी को पिछले दिनों बड़ी सफलता मिली थी। मुम्बई में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के बाद एनसीबी ने 6 लोगों को पकड़ा था। इन 6 लोगों के संबंध बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट से बताए जा रहे हैं। सुशांत केस से जुड़े इस ड्रग्स मामले में अब तक 16 गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसका भाई शॉविक चक्रवर्ती प्रमुख हैं, जो फिलहाल जेल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *