Fri. May 17th, 2024

उत्तराखंड पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में प्रतिभाग के लिए योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड आए हैं। शुक्रवार शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

शब्द रथ न्यूज़ (ब्यूरो)। उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। शनिवार को वह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के बाद शाम को ही योगी केदारनाथ धाम जाएंगे। आठ अक्तूबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद योगी वापस लखनऊ जाएंगे।

गौरतलब है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह 24वीं बैठक है। बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में आयोजित हो रही है। बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री, केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में उत्तराखंड की ओर से दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद करने, सीमांत क्षेत्र से पलायन व इसके निदान के एजेंडे को चर्चा के लिए रखा जाएगा।

धामी से मिले योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। उसके बाद देर सांय योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्रियों ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *